Today Breaking News

पिस्टल की सफाई करते समय चली गोली से महिला घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव में रविवार को लाइसेंसी पिस्टल सफाई करते समय चली गोली से महिला घायल हो गई। स्वजन आनन-फानन में महिला को लेकर वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। 

गड़ही गांव निवासी रिटायर्ड फौजी उमाकांत यादव घर में ही अपने लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहा थे, इसी दौरान अचानक पिस्टल से गोली चल गई, जो पास में खड़ी पत्नी रीमा यादव के बाएं तरफ कूल्हे में से लगते हुए बाहर निकल गई। 

आनन-फानन में उमाकांत ने घायल पत्नी को वाराणसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है। कोतवाली प्रभारी एमपी सिंह ने घर में मौजूद परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। बताया कि लाइसेंसी पिस्टल की सफाई करते वक्त गोली महिला को लग गई।

'