महिला से घर में घुसकर मारपीट, तीन पर केस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात नगर के वार्ड चार में शुक्रवार की देरशाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की महिला ने विपक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट किया। केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वार्ड चार निवासिनी महिला शशिकला कुशवाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि आरोपितों ने उसके घर पर चढ़कर बोलीबाजी करने के साथ ही मारपीट किया। उसके पति महेश को चोट लगी है।
मारपीट के दौरान मुहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस मामले में सुलह समझौता का भी प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। बताते हैं कि आरोपियों को भी चोट लगी है। इस बाबत एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि वादिनी शशिकला की तहरीर के आधार पर आलोक, आशीष और बबलू के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।