Today Breaking News

मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से महिला की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भतौरा गांव में मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से महिला की दबकर मौत हो गई। महिला के द्वार पर मिट्टी का भरान हो रहा था। गुरुवार की सुबह भतौरा गांव निवासी नंदलाल चौधरी के द्वार पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिराई जा रही थी। 

ट्रैक्टर के ठीक बगल में नंदलाल चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी (55) खड़ी थीं। मिट्टी गिराने के लिए हाइड्रोलिक युक्त ट्राली को जैसे ही चालक ने ऊपर उठाया तो अचानक एक तरफ मिट्टी का अधिक वजन होने से ट्राली सीधे महिला उर्मिला देवी के ऊपर पलट गई और वह उसके नीचे दब गई। 

ट्राली के नीचे महिला के दबने का शोर होते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और किसी तरह ट्राली से महिला को निकाला। स्वजन महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को बगैर सूचना दिए ही महिला का दाह संस्कार कर दिया। महिला के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

'