Today Breaking News

जम्मू से गांव पहुंचा महिला का शव - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू कश्मीर के कटरा के पास बस दुर्घटना में जान गवाने वाली अवराकोल निवासी शनिचरी देवी का शव गुरुवार शाम उनके गांव पहुंचा। 

जहां उनके शव के आने की सूचना पर मुहम्मदपुर, अवराकोल, पाली, टंडवा, बढ़ईपुर सहित कई गांवों के सैकड़ों लोग जुट गए। इस परिवार के तीन के लोगों की अब तक हादसे में मौत हो चुकी है और अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जम्मू अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की हालत में सुधार बताया गया है।


'