घरेलू कलह में पत्नी को पीटकर मार डाला - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गांव सोनाड़ी में घरेलू कलह में पत्नी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है। बिहार के बक्सर जिले के दलसागर निवासी श्रीकांत चौबे की पुत्री किरन की शादी वर्ष 2009 में सोनाड़ी निवासी राजेश मिश्रा के साथ हुई थी। शराब के नशे की लत में राजेश ने अपने नाम की सारी जमीन बेच दी।
इसके बाद उसने गाड़ी खरीदी, लेकिन बाद में वह भी बेच दी। अब दूसरे की गाड़ी चलाकर वह जीवन यापन करता है। पत्नी का भी इलाज चलता था। आर्थिक तंगी के कारण अक्सर परिवार में झगड़ा होता था।
बुधवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पति राजेश मिश्र ने किरन (31) की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। किरन का एक बेटा और दो बेटियां हैं। श्रीकांत चौबे की तहरीर पर पुलिस ने राजेश मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।