मुहम्मदाबाद से मुंबई में काम करने गए युवक की मौत, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर के भठवां गांव निवासी 34 वर्षीय सुभाष राज भर की मुंबई मे काम करने के दौरान मौत हो गयी थी। उनका शव रविवार को गांव पहुंचा। युवक का शव पहुंचते ही गांव का माहौल शोक में बदल गया।
मृतक सुभाष मजदूरी का काम करता था। वह 10 मई को घर से मुंबई गया हुआ था। 11 मई को मुंबई में पहुंचकर कुर्ला इलाके में मजदूरी का काम करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।
सिढ़ी से फिसलने की वजह से हुई मौत
25 मई को एक मंजिल की इमारत मे पेन्टिंग के काम के दौरान सिढी से फिसलने पर सुभाष नीचे जमीन पर गिर गए। सर के पिछे के हिस्से मेंचोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गया।
वहां मौजूद मजदूरों और अन्य साथियों ने सुभाष को चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान सुभाष की 27 मई को मौत हो गयी ।मुंबई से विमान से शव को लखनऊ लाया गया।
गांव में किया गया अंतिम संस्कार
इसके बाद शव को उनके गांव भठवां ले जाया गया। रविवार को अंतिम संस्कार हुआ। राजेश की मौत से मां ललिया देवी पत्नी पार्वती का रो-रो कर बुरा हाल है। वही उनका बेटा रितेष और बेटी रागिनी अपने पिता की बेसमय मौत से सदमें में है।
रोजी-रोटी की तलाश में छोटे शहरों से महानगरों के लिए पलायन सामान्य बात है। जहां कुछ लोग अपने मेहनत मजदूरी के बल पर अपने घर पैसा भेजने में कामयाब होते हैं। वहीं कई बार कुछ लोग हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।