Today Breaking News

दुकानदार को मार-पीटकर किया घायल, ग्रामीणों ने हमलावरों को दबोचा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगोली गांव में एक किराना व्यवसाई को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में विक्की गुप्ता अपने नाना विगन साहू के यहां रहता है। बिगन साहू ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले करिमुदीनपुर थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव में अपने एक रिश्तेदार की पंचायत किए थे, जिससे पंचायत से नाराज लड़की पक्ष के भाई ने दबंगो संग कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव में हाकी डंडा लेकर किराने की दुकान पर बैठे विक्की गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया।

दुकानदार को मारते देख ग्रामीण दौड़ पड़े और तीन हमलावरों को दबोच लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को थाने लाई। पीड़ित के नाना बिगम साहू ने बताया कि यीसुफ़पुर पिंटू गुप्ता पुत्र सोनू गुप्ता की शादी विशंभरपुर गांव में विकी गुप्ता के रिश्तेदारी में एक लड़की से हुआ था।

उस शादी कि पंचायत को लेकर विक्की के नाना ने पंचायत की थी, जिससे लड़की पक्ष के लोग नाराज थे। इसको लेकर गुरुवार के दिन अपने दोस्तों के साथ हाकी डंडे संग लेकर उसके घर पर पहुंचे। घर पर पीड़ित के न मिलने पर हमलावरों ने उसके दुकान पर पहुंचे और मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बिगन साहू ने थाने से अवगत कराया और अपने परिजनों की जान माल की गुहार लगाई। ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए हमलावरों में लड़की का भाई पंकज गुप्ता, अभिषेक राजभर, उपेंद्र शर्मा शामिल है।

इस संदर्भ में कासिमाबाद थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में है। घटनास्थल से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी

'