Today Breaking News

विकास दुबे ने रिश्तेदारों के नाम पर बनायी 48 करोड़ की संपत्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त गैंगस्टर विकास दुबे ने जरायम की दम पर करोड़ों की संपत्ति बनायी थी। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने जो संपत्ति कुर्क की है, उसका पूरा विवरण सामने आ गया है। जिला प्रशासन ने विकास दुबे और उसके दस स्वजन व रिश्तेदारों के नाम से दर्ज करीब 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें से 18 संपत्तियां विकास दुबे के नाम पर थीं, जबकि अन्य उसने पत्नी, बच्चों, माता-पिता व करीबी रिश्तेदारों के नाम पर बनायी थीं।

बिकरू कांड के बाद से विकास द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से स्वयं और अपने सगे संबंधियों के नाम पर बनायी गई चल और अचल संपत्तियां पिछले दिनों डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर कुर्क कर ली गई थीं। कुर्क हुई इन संपत्तियों की कीमत करीब 48 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसमें विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे, बहन चंद्रकांती उर्फ चंद्रकांता उर्फ चंद्रप्रभा और बहन रेखा देवी, भांजे अमन कुमार, गगन कुमार, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, जीजा दिनेश कुमार तिवारी के नाम पर संपत्तियां अर्जित की गईं थी।

अर्जित सम्पत्तियों का विवरण

1. रिचा दुबे: ग्राम चौबेपुर कला में खाता संख्या 245, 277 में गाटा संख्या 598, 605ख का कुल क्षेत्रफल क्रमश:

1.892 हेक्टेयर, 0.0320 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा क्रमश: 0.2184 हे., 0.0026 हे.

2. चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्रकाता उर्फ चन्द्रप्रभा: बसेन में खाता संख्या 170 में गाटा संख्या 555 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा हे. में 1:0040 हे. तथा ग्राम बिकरू में खाता संख्या 44, 391, 43 में गाटा संख्या कमशः 492, 589, 493 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा हे. में कमशः 0.3070 हे., 0.22400 हे. व 0.3280 हे.। कानपुर देहात के गांव ढाकन शिवली में खाता संख्या 780 गाटा संख्या 202ग का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा क्रमशः 0.1070 हे.।

3. अमन कुमार: बिल्हौर के गांव खोदन में खाता संख्या 25 में क्रमशः गाटा संख्या 33, 34 मिनजुमला-52, 54, 55, 56मिनजुमला का क्षेत्रफल क्रमश: हिस्सा रकवा हे. में 02360 हे., 0.3070 हे., 0.1640 हे., 0.6150 हे., 0.5020 हे., 0.1330 हे.।

4. विकास दुबे: बिकरू में खाता संख्या 347 में गाटा संख्या 150क 254क 510, 632, 633 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा हे. में कमश: 0.113 हे., 0.512 हे., 1.444 हे., 1.096 हे., 0.051हे., तथा ग्राम भीटी में खाता संख्या 277 में गाटा संख्या 477 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा 0.174 हे.। कानपुर देहात के गांव ग्राम ढाकन शिवली में खाता संख्या 720 में गाटा संख्या 256, 339, 785, 808, 999 का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा हे. में क्रमशः 0.1130 हे0 0.6530 हे., / 0.8010 हे., 0.6580, 0.5350 हे.।

5. गगन कुमार : बिल्हौर के गांव खोदन में खाता संख्या 25 में क्रमशः गाटा संख्या 33, 34मिनजुमला, 52, 54 55 56मिनजुमला का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा 02360 हे., 0.3070 हे., 0.1640 हे., 0.8150 हे., 0.5020 80, 0.1330 हे.।

6.पवन कुमार : बिल्हौर के गांव खोदन में खाता संख्या 25 में क्रमश: गाटा संख्या 33, 34मिनजुमला, 52, 54, 55, 56मिनजुमला का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा 0.2360 हे., 0.3070 हे., 0.1640 हे., 0,6150 हे., 0.5020 हे., 0.1330 हे.।

7. कुलदीप कुमार : बिल्हौर के गांव खोदन में खाता संख्या 25 में क्रमश: गाटा संख्या 33, 34मिनजुमला, 52, 54, 55, 56 मिनजुमला का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा 0.2360 हे., 0.3070 हे., 0.1640 हे., 0.6150 हे., 0.5020 हे., 0.1330 हे.।

8. रेखा देवी : बिल्हौर के गांव खोदन में खाता संख्या 25 में क्रमश: गाटा संख्या 33, 34मिनजुमला, 52, 54 55 56 मिनजुमला का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा 0.2360 हे., 0.3070 हे., 0.1640 हे., 0.6150 हे., 0.5020 हे., 0.1330 हे. के अलावा रामपुर सखरेज में क्रमशः खाता संख्या 403, 404 में क्रमशः गाटा संख्या 633मिनजुमला 370ख का क्षेत्रफल कमशः हिस्सा 0.3265 हे.।

9. दिनेश कुमार तिवारी : कानपुर देहात के गांव ढाकन शिवली में खाता संख्या 706, गाटा संख्या 202क का क्षेत्रफल हिस्सा रकवा कमशः .0310 हे. का 1/3 हिस्सा यानि की 102 वर्गमीटर।

आवासीय भूखंडों व व मकानों का विवरण

1. विकास दुबे : मिर्जापुर आराजी संख्या 35 का जुज भाग प्लाट व आराजी संख्या का जुज भाग प्लाट 1742.78 वर्गमीटर का प्लाट, मिर्जापुर आराजी संख्या 35 का जुज भाग प्लाट रकवा 1266.11 वर्गमीटर। दोनों वर्ष 2015 में लिया। ग्राम सकरवा में आराजी संख्या 653, 701 704, व अन्य कुल रकवा 2.4790 हे. वर्ष 2016 में लिया। जे 424 इन्द्रलोक कालोनी, कृष्णा नगर लखनऊ में क्षेत्रफल 14944 वर्गमीटर का एक प्लाट वर्ष 2012 में खरीदा।

2. रिचा दुबे : हरिहरनाथ शास्त्री नगर कानपुर नगर में मकान नंबर 122/ 140, 222 वर्गगज यानि 185.61 वर्गमीटर का प्लाट। वर्ष 2010 में लिया। ग्राम मालौ में आराजी संख्या 490, 491, 591, आदि कुल रकवा 0.9675 हे. का प्लाट वर्ष 2014 में लिया। ग्राम चौबेपुर पक्खन में आराजी संख्या 1, 3, 4 कुल रकवा 6 हे. का प्लाट वर्ष 2015 में लिया। जे-423 इन्द्र लोक कालोनी कृष्णा नगर लखनऊ में क्षेत्रफल 39184 वर्गमीटर का एक प्लाट वर्ष 2016 में खरीदा। 

वाहनों व अन्य का विवरण : ट्रैक्टर यूपी78 डीसी2220, मोटर साइकिल यूपी78 डीके 2220, मोटर कार यूपी78 डीएक्स 1005, मोटर कार यूपी78 डीडी 2220, एक रोटावेटर, एक थ्रेसर मशीन, एक ट्राली, बना नंबर का एक ट्रैक्टर, एक कल्टीवेटर हैरो, एक कल्टीवेटर।

'