पैसों की तंगी को दूर करने के लिए करें ये काम, भाग्य भी खुल जाएंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि, धन-वैभव के साथ स्वास्थ्य अच्छा रहता है। वास्तु के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा होने से व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है।
इसके अलावा धन हानि, बीमारियां, रिश्तों में खटास के साथ कोई न कोई समस्या घेरे रहती हैं। इसलिए जरूरी है कि वास्तु के कुछ उपायों को अपनाया जाए, जिससे जीवन में हर तरफ से तरक्की और सफलता मिले। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु उपायों के बारे में जो घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देते हैं।
वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे का काफी महत्व बताया गया है। वहीं शास्त्रों के अनुसार तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी दिशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है, जिससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक लाभ मिलता है।
वास्तु के अनुसार, जीवन में यदि तरक्की चाहते हैं तो घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखें। क्योंकि यह देवी-देवताओं का स्थान होता है। इस जगह को साफ रखने से तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक माना जाता है कि अगर कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर होते हैं तो कई तरह की परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में आप चाहे तो ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को छोड़ किसी भी दिन पोंछे के पानी में थोड़ा सा नमक डालकर घर की सफाई करें।
वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए। इन पौधों को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।
घर के अनुसार क्रासुला का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार इसे घर में लगाने से धन लाभ होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में बैठकर खाना खाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दिशा में भोजन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'