Today Breaking News

प्राथमिक स्कूल में शराब पीने वालों को विधायक ने दौड़ाकर पकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैंट विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर में दीवार फांदकर अंदर आते हैं और शराब पीते हैं। वहां जुआ भी खेलते हैं। सोमवार को अपने प्रातः भ्रमण के दौरान विधायक पूर्व शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पहुंच गए सुंदरपुर प्राथमिक विद्यालय। 

वहां इन्हें दो युवक मिले जो विधायक को देखकर भागने लगे। विधायक ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और सुंदरपुर चौकी इंचार्ज को फोन पर सूचना दी। विधायक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दोनों को पकड़कर चितईपुर थाने ले गए। विधायक ने पुलिस कर्मियों को नियमित गश्त करने की हिदायत दी।

विधायक ने किया स्वामी विवेकानंद अस्पताल का औचक निरीक्षण

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर का औचक निरीक्षण किया। विधायक प्रातः 8:15 बजे अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने लगभग 9 बजे तक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे अस्पताल में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था। जबकि 8 बजे से चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित थी। विधायक ने इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी। निरीक्षण के दौरान विधायक ने देखा कि सभी कमरों की बत्तियां व पंखे चल रहे थे। उन्होंने स्वयं बत्तियां बुझाई और वहां मौजूद स्टाफ को हिदायत दी कि यदि कमरे में कोई न हो तो अनावश्यक बिजली बर्बाद न की जाए।

इस दौरान विधायक ने दवाओं के स्टॉक, स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका, बीपी इंस्ट्रूमेंट, एक्सरे मशीन आदि सभी उपकरणों की जांच की। विधायक ने निर्देश दिए कि किसी भी जांच के लिए अथवा दवा के लिए मरीज को बाहर न भेजा जाए।

'