उत्तर प्रदेश में गाजीपुर समेत इन 34 जिलों में आज होगी बारिश, देखें कहां कैसा रहेगा मौसम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को दिन भर गर्मी रही, लेकिन देर शाम हुई बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया। बारिश ने दिन की गर्मी के उतारे तेवर उतारते हुए शहरवाासियों को काफी राहत दी। तेज धूप ने शुक्रवार को दिनभर रुलाया तो वही रात आइ बजे के आसपास हुई बारिश ने राहत दी। एक घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से रात के पारे में गिरावट आई।
पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को अधिकतर जिलों में बदली के साथ पारे में दो से चार डिग्री तक बढ़त हो सकती है। शनिवार को लखनऊ समेत 33 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी का अधिकतम तापमान, शुक्रवार को 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 42.4, कानपुर में 41.7 और आगरा में 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान इटावा में 21.6 डिग्री सेल्सियस, मेरठ 21.8 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में 21.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
बुधवार को शहर का एक्यूआइ स्तर 114 तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक शहर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है। वहीं सुलतानपुर में देर रात मौसम बदल गया तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। इस दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। बारिश ने गर्मी से राहत दी है।
इन जिलों में बारिश : पूर्वांचल के कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली से लेकर कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, हरदोई और पश्चिमी प्रदेश के शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद और बिजनौर में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।