Today Breaking News

अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर यूपी का नाम रोशन करने वालों को योगी सरकार का इनाम, बनाए जाएंगे अफसर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वालों के सम्मान में योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी खिलाड़ियों को सरकार राजपत्रित अधिकारी अधिकारी बनाएगी। नौ विभागों के 24 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 'उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली, 2022' को स्वीकृति मिल गई है। इसके सहित कुल 12 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णयों का ब्योरा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास और खेलों में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से सरकार ने 'उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली, 2022' को स्वीकृति दी है।

इस नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को नौ सरकारी विभागों के चिन्हित 24 राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी। इसके पात्र वह खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने एक सितंबर, 2020 के बाद ओलंपिक, एशियाई खेलों, कामनवेल्थ खेलों, विश्वकप, विश्व चैंपियनशिप के साथ ही पैरालिंपिक खेलों में पदक जीता हो।

जिन नौ विभागों में नियुक्ति दी जानी हैं, उनमें ग्राम्य विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, पंचायतीराज विभाग, युवा कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं। इन सभी को इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग की सहमति के बाद कार्मिक विभाग द्वारा 'उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) विनियम, 1954' में संशोधन किया गया है।

'