Today Breaking News

Union Bank Of India Saidpur: यूनियन बैंक सैदपुर: एक सप्ताह बाद भी गाजीपुर पुलिस के हाथ खाली - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank Of India Saidpur) की स्थानीय शाखा में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का राजफाश करने के लिए पुलिस के कई बिदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। 

Union Bank Of India Saidpur

गाजीपुर जिले के सैदपुर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा (Union Bank Of India Saidpur) का छत काटकर अंदर प्रवेश किए जाने का पता लगाने के लिए पुलिस कटर मशीन संचालकों के रिकार्ड खंगाल रही है। दुकान-दुकान जाकर पुलिस कर्मी पता कर रहे हैं कि कौन-कौन कटर मशीन चलाता है और कौन किराए पर देता है। 

इसके अलावा जिले और चंदौली की क्राइम ब्रांच टीम अलग-अलग बिदुओं को ध्यान में रखकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाए हैं। आमजन में भी चोरी का राजफाश अब तक नहीं होने की चर्चा चल रही है। बता दें कि बीते सोमवार को बैंक खुलने पर चोरी का पता चला था। 

चोरों ने यूनियन बैंक सैदपुर के स्ट्रांग रूम का छत काटकर अंदर प्रवेश किया था, इसके बाद पांच लाकरों का काटा, जिसमें दो लाकर खाली थे। तीन लाकरों से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ किया था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि कई बिदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

'