Today Breaking News

वाराणसी के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर पर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित कार हवा में लटकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर पर बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार दुर्घटना का शिकार हो गई। पलटी खाकर कार का आधा हिस्सा रेलिंग पर और शेष हवा में झूल गया। राहगीरों की मदद से अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। वरना अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। मौके पर पहुंचे रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।

अचानक ब्रेक से बिगड़ा संतुलन

कार सवार बौलिया के आकाश ने बताया कि तेज गति के बीच अचानक ब्रेक लगाने से उसका संतुलन बिगड़ गया। और वह तीन पलटी खाकर पीलर संख्या - 45 के आरएमएस कॉलोनी छोर पर झूल गई। राहगीरों की मदद से अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। हालाकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मौका देख चालक फरार हो गया। उसके अन्य दो साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बड़ी जनहानि बची

प्रत्यक्षदर्शी लहरतारा के ही शशांक ने बताया कि रेलिंग से टकराकर कार की रफतार धीमी हो गई। वरना वह 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाता। और नीचे से गुजरने वाले राहगीर इसकी जद में होते। बताया कि उनकी थार (जीप-यूपी 65 ईजे 7865) को भी टक्कर मार दिया। चौकी प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा ने क्रेन बुलाकर कार को रास्ते हटाया। तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरु हुआ।

अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध घायल : चोलापुर के कटारी ग्राम के समीप वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार अज्ञात वृद्ध घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को दानगंज की तरफ से एक साइकिल सवार अज्ञात वृद्ध चोलापुर की तरफ जा रहा था, कि अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रुप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर ले गयी, जहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर कर दिया। घटना के बाद काफी देर तक घायल वृद्ध उसी तरह से पड़ा रहा, जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर उसे देख रहे थे। पुलिस घायल की पहचान में जुटी हुई है ।

'