Today Breaking News

आशा कार्यकर्ताओं को छाता वितरण, धूप एवं बारिश में मिलेगी राहत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां में स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहीं आशा कार्यकर्ता को छाता वितरित किया गया। जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 213 आशा बहुओं को छाता का मिलने से उनको धूप और बारिश में राहत मिलेगी।

आशा बहुओं को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता का वितरण

जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रविरंजन ने बताया कि आशा बहुओं को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता का वितरण किया गया है। इस दौरान 25 आशा बहु मौजूद नहीं थी। जिनका छाता सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र पर रख दिया गया है। जो अगले दिन उनको दे दिया जाएगा।

आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया है। उन्हें सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके कार्य को देखते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत इस कार्य के लिए उन्हें मानदेय का प्रावधान भी किया जाता है।

तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

जेएसवाई के अलावा एनआरएचएम के होम बेस्ड न्यूबोर्न केयर कार्यक्रम, टीकाकरण सुदृढ़ीकरण, आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना सरीखी तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में आशा कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।

कार्यक्षेत्र भ्रमण में रहती हैं आशा

फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने कहा कि सभी आशा का अधिकांश समय अपने कार्यक्षेत्र के भ्रमण में ही व्यतीत होता है। मौसम के उतार चढ़ाव के बाद भी आशा अपने दायित्वों का पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करती हैं। उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए शासन ने एनआरएचएम के तहत प्रत्येक आशा को छाता वितरित किये जाने का निर्देश दिया।

'