Today Breaking News

टीबी रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर थाना क्षेत्र के करहिया गांव के पास टीबी रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गई। हादेस में दो लोग घायल हो गए। आनन- फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग एनएच 124 गाजीपुर को बिहार से जोड़ती है। सेवराई तहसील क्षेत्र के करहिया गांव के पास बुधवार की शाम दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। 

हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में दोनों ट्रकों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुट गई है।

'