बाइक सवार छात्र समेत दो की मौत, दो घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज श्रीगंज शिव मंदिर के पास शनिवार की देर शाम पिकअप के धक्के से बिना हेलमेट के बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। उधर, बिरनो क्षेत्र के सरायबंदी के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जंगीपुर बाजार करने जा रहे बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई।
नंदगंज में नीरज कुशवाहा निवासी ग्राम धरवां शनिवार की शाम घर से नंदगंज बाजार लीची खरीदने गया। इसके बाद वह बाजार में ही अपने चचेरे भाई अंचल के शिव मेडिकल स्टोर पर पहुंचा। वहां दुकान बंद कराने के बाद दोनों घर लौट रहे थे।तभी मंदिर के पास गाजीपुर की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने नीरज कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। नीरज स्नातक प्रथम वर्ष में पढ़ता था। बाजार जाने की जल्दी में उसने हेलमेट नहीं लगाया था। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। नीरज का दाह संस्कार चोचकपुर गंगा घाट पर किया गया। वह अपने पिता की चार संतानों में तीसरे नंबर पर था। दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। माता सरोज देवी बेटे की मौत से दुखी हैं।
ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत,पति घायल
बिरनो में रविवार की दोपहर ग्राम उचौर निवासी हरहंगी राम बाइक से पत्नी तारा देवी को लेकर जंगीपुर बाजार करने जा रहे थे। सरायबंदी पेट्रोल पंप के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक में धक्का मार दिया। जिससे तारा देवी की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं घायल हरहंगी राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तारा देवी के दो पुत्र शिवम व लड्डू हैं।