मई-जून में गाजियाबाद में नहीं रुकेंगी कई ट्रेनें, कुछ हुईं रद; नोट कर लें पूरी लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली/गाजियाबाद. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य होना है। इस कारण 10 जून तक कई ट्रेनों को रद किया गया है। ऐसे में दिल्ली से अन्य राज्यों की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़कर ही प्लान करें, वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेनों को रद करने के साथ कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कई को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा। रद हुई ट्रेनों में 10 गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकती हैं, जो 30 मई से 10 जून के बीच अलग-अलग तिथियों पर रद रहेंगी। साथ ही 31 मई को आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में 45 रोककर चलाई जाएगी।
गाजियाबाद में रुकने वाली ये ट्रेन इन तिथियों पर नहीं चलेंगी
- 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस 31 मई से आठ जून तक
- 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस एक जून से नौ जून तक
- 15621 कामाख्या-आनंद टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून को
- 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन जून को
- 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पुरबिया एक्सप्रेस पांच जून को
- 15280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस छह जून को
- 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 30 मई से सात जून तक
- 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस तीन जून से 10 जून तक
- 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 30 मई और चार व छह जून को
- 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 31 मई और पांच व सात जून को
गौरतलब है कि इन दिनों शादी समारोह का सीजन चल रहा है, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए जा रहे हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के नहीं चलने का असर यात्रियों पर पड़ना तय है। इसके चलते उन्हें भीड़ भाड़ वाली स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।