सीएम योगी से मिलने पहुंचे व्यापारियों को थाने पर बैठाया, प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे व्यापारियों को कैंट पुलिस ने थाने पर बैठा लिया। हालांकि व्यापारियों के दबाव में उन्हें छोड़ दिया गया। इससे नाराज व्यापारियों ने कैंट थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कैंट इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। उन पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि संजय गांधी मार्केट के व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने के संबंध में सीएम योगी से मिलने गए थे। पुलिस अधिकारियों से हमलोगों ने मुख्यमंत्री तक सूचना भेजने का अनुरोध किया था। और यह भी कहा था कि यदि अनुमति नहीं मिलेगी तो वापस चले जाएंगे। लेकिन पुलिस ने मनमाने तरीके से काम किया और अपराधियों की तरह दुर्व्यवहार किया।
व्यापारियों को थाने पर बैठाने की सूचना पर कई व्यापारी कैंट थाना पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि इंस्पेक्टर कैंट के खिलाफ कार्रवाई करने की शासन से मांग की जाएगी। इस दौरान शेषपाल गर्ग, रवि जायसवाल, रामस्वरूप अग्रवाल, राजेश यादव, संजय जायसवाल, दिनेश चौरसिया, डीके नारायण, अनिल जैन, विजय नारायण कपूर, रमेश केसरी, राजू बाजोरिया, हेमन्त राघानी आदि मौजूद रहे।