Today Breaking News

गाजीपुर जिले की सातों तहसीलों में आज युवाओं को वितरित होगा मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सातों तहसीलों में आज यानी शनिवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया जाएगा। गाजीपुर जिले में 3740 स्मार्ट फोन व 18370 टैबलेट का वितरण होना है। 

महाविद्यालयों, आइटीआइ, पालीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों को मिलेगा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर, काशी नाथ महाविद्यालय दौलतपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, हिदू डिग्री कालेज जमानियां, स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई आदि स्थानों पर वितरण किया जाएगा। शेष जनपद के 187 ऐसे महाविद्यालयों व संस्थाओं में केवल टैबलेट का वितरण किया जाएगा।

सेवराई तहसील क्षेत्र के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद ने बताया कि शासन के मंशा अनुसार क्षेत्र के महाविद्यालय में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के लिए कार्यक्रम रखा गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य नामवर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के वर्तमान सत्र 2021-22 के अंतिम वर्ष के बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी व बीएड के छात्र-छात्राओं को लैपटाप व स्मार्टफोन का वितरण शनिवार को किया जाएगा।


'