Today Breaking News

ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कर बनाए दिए तीन स्कूल, प्रबंधकों पर मुकदमा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सायर और देवल गांव में ग्राम समाज की जमीन पर तीन स्कूल बना लिए गए। लेखपाल और राजस्व टीम की पैमाइश के बाद गहमर कोतवाली में तीनों स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे सरकारी भूमि कब्जा करने वालों में खलबली मची है।

सायर गांव में मुख्य सड़क किनारे बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर त्रिवेणी उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब राजस्व विभाग की टीम ने जांच की तो सरकारी भूमि पर स्कूल का निर्माण मिला। राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह व हल्का लेखपाल उपेंद्र शर्मा ने त्रिवेणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह के खिलाफ खतौनी फसली वर्ष 1426 से 1431 के खाता संख्या 1153 के आराजी संख्या 1750 रकबा 0.024 हेक्टेयर नवीन परती 5(1) और सर्वोदय इंटर कालेज के प्रबंध रामधीरज सिंह के खिलाफ भीटा श्रेणी 6(2) पर रकबा 0.170 हेक्टेयर न.1545 के रकबा 0.206 पर अवैध कब्जा कर स्कूल का निर्माण कराने की एफआइआर दर्ज कराई है।

उधर, देवल गांव के लेखपाल शहंशाह आलम ने तहरीर देकर विवेक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक विपिन बिहारी सिंह के खिलाफ खतौनी फसली 1425 से 1430 खाता संख्या 945 आराजी संख्या 1258 रकबा 0305 पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी एसएचओ विश्वनाथ यादव ने बताया कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

'