तीन भाइयों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर किसानों से की ठगी, FIR दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद के करीमुद्दीनपुर के रहने वाले गल्ला व्यवसाई बंटी जायसवाल और उसके भाई पर किसानों का एक करोड़ से अधिक का अनाज लेकर बिना भुगतान किए फरार होने का आरोप है। बंटी जायसवाल और उसके भाई पर करीमुद्दीनपुर थाने में एफआईआर पहले से दर्ज है। लेकिन इस इस मामले में सभी आरोपी पुलिस की जद से बाहर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से किसान नाराज हैं।
फर्जी दस्तावेज बनाकर किया घोटाला
किसानों के साथ धोखा करने वाले गल्ला व्यवसायी बंटी जायसवाल के बारे में ठगी के शिकार हुए किसान मृत्युंजय राय ने बताया कि बंटी जायसवाल ने प्री प्लानिंग के तहत अपने मूल नाम ओम जायसवाल की जगह बंटी जायसवाल के नाम पर आधार कार्ड बनवाया। इसके साथ ही साथ उसके भाई आकाश जायसवाल ने अवकाश जायसवाल के नाम पर आधार कार्ड बनाया ।जायसवाल बंधुओं के सभी खाते इसी नाम से संचालित होते हैं। साथ ही इन लोगों ने कुटुंब रजिस्टर से अपने सारे मूल अभिलेख को गायब करा दिया ताकि इनकी असली पहचान जाहिर न हो सके।
16-17 सालों से अनाज की खरीद-बेच करते थे
करीमुद्दीन का रहने वाला बंटी जयसवाल के साथ ही आकाश जायसवाल और अभिषेक जायसवाल पिछले 16-17 सालों से अनाज खरीदने बेचने का के कारोबार में शामिल थे। स्थानीय किसानों के अनाज यह खलिहान से ही खरीद लेते थे ।अप्रैल माह में रवि की फसल कटने के बाद उन्होंने क्षेत्र के कई किसानों के खलिहान में ही जाकर गेहूं ,चना और मसूर की खरीदारी की और साथ ही वादा किया कि एक महीने में खरीदे गए अनाज का वह भुगतान कर देंगे।
आरोपियों पर एफआईआर तो दर्ज लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी
किसानों ने जायसवाल बंधुओं पर यकीन करते हुए अपना अनाज उन्हें दे दिया। बाद में लोगों को जानकारी हुई कि वह सभी बिना भुगतान किए ही कहीं चले गए हैं, उनका मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। इस बीच 21 मई को इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। लेकिन फिलहाल करीमुद्दीनपुर पुलिस ने इनमें से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है ,जिससे किसानों में रोष है।