सबमर्सिबल बेचने जा रहा चोर गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात चेकिंग के दौरान चोरी कर सबमर्सिबल बेचने जा रहे ताजपुर निवासी कमलेश बिंद को गिरफ्तार किया है। जहां उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जहां इसे चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने पर एक गिरफ्तार
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नरायनापुर गांव में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 72 किलो प्रतिबंधित मांस, एक लकड़ी का ठीहा, एक तराजू, एक चाकू, लोहे का बाट बरामद किया गया है। पकड़े गये व्यक्ति का नाम नारायनापुर निवासी अजहर अली है। पुलिस के पूछताछ मे उसने मांस बिक्री करना स्वीकारा। पुलिस ने उसे गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।