गाजीपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट रहा डॉन मुख्तार अंसारी, अजय राय की हुई गवाही - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सदर कोतवाली में मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 1996 में कायम किए गए गैंगस्टर केस में सोमवार को सुनवाई हुई। जिला सत्र न्यायालय में बनाई गई स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई हुई। सोमवार को पूर्व विधायक अजय राय की गवाही हुई और बतौर गवाह वे कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले पिछले दिनों इसी मामले में गवाह के तौर पर पूर्व सीओ और तत्कालीन गाजीपुर इंस्पेक्टर ननकेश सिंह जनवार की पेशी हुई थी।
सरकारी अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर 1996 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में आज सुनवाई हुई। इस मामले के चार्ट में वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड मामले का उल्लेख था। गैंगेस्टर मामले में उस मामले के वादी अजय राय की आज गवाही हुई। अगली तारीख 25 मई तय की गई है। आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं, इसलिए मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कनेक्ट कर गवाही की कार्रवाई हुई। वहीं अजय राय ने कहा कि आज गवाही हुई है। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
सरकारी वकील ने बताया कि 1996 में मुख्तार पर एएसपी जयशंकर जायसवाल के मामले में गैंगस्टर कायम किया गया था। उस समय मामले में मुख्तार की संलिप्पता और गैंग बनाकर अपराध के चलते कार्रवाई की गई थी। 16 मई को पिंडरा वाराणसी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अजय राय की गवाही हुई।