खाद की दुकानों पर तहसीलदार ने मारा छापा, शटर गिरा कर भागे दुकानदार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खाद और बीज की दुकानों पर मंगलवार को तहसीलदार जया सिंह व कृषि विभाग के अधिकारियों ने जांच की।
शिकायत मिली थी कि दुकान संचालक खाद और बीज को निर्धारित दर से अधिक कीमत में बेच रहे हैं। बहुत से दुकानदार एक ही किसान को ज्यादा खाद बेच रहे हैं। तीन दुकानों के स्टाक, बिल बुक, रजिस्टर की भी जांच व पीओएस मशीन का सत्यापन किया गया।
इस दौरान अधिकारियों ने उर्वरक विक्रेताओं को दुकान पर स्टाक व रेट बोर्ड लगाने के साथ पीओएस मशीन से किसानों को जोत की आवश्यकता के अनुरूप खाद वितरण करने के निर्देश दिए। जांच टीम के पहुंचते ही दुकानदार अपनी दुकानें के शटर गिरा कर भाग गए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि उदयभान मौर्य, प्रदीप सिंह आदी मौजूद रहे।