परिषदीय विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए लगेगा कैंप - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कैंप लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है । बीएसए हेमंत राव ने इसके लिए सभी बीईओ को पत्र भी जारी कर दिया है। विद्यालयों में शिक्षा सुधार और शत प्रतिशत नामांकन को लेकर विभाग नए-नए पहल कर रहा है।
अध्यापकों की टीम गांव में डोर टू डोर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करेगी। मुहम्मदाबाद तहसील में भी जल्द ही कैम्प के आयोजन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बीईओ सुनील कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से मिले आदेश के क्रम में कैंप की तैयारी की जा रही है।
जनपद के करीब 72 हजार नए बच्चों का नामांकन
बच्चों सहित अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान पिछले दिनों चलाया गया। जिसमें जनपद के करीब 72 हजार नए बच्चों का नामांकन कराया गया। अब ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर बच्चों के नामांकन करने और विद्यालयों में नामांकित बच्चों को स्कूल आने के लिए कहा जायेगा।। इसके लिए सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिया गया है। विद्यालयों में शिक्षा सुधार के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षण कार्य नहीं होने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के समकक्ष तैयार करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के भवनों का रेनोवेशन और निर्माण का कार्य कराया गया।
विद्यालयों में बच्चों के सहूलियत के लिए सभी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी भी न हों। वहीं विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।