Today Breaking News

सड़क के गड्ढे में भरा नाबदान का पानी, आवागमन मुश्किल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चुनाव बीते दो माह से ऊपर हो गया, लेकिन आश्वासन के बाद भी तिलवां गांव के समीप की सड़क अभी ठीक नहीं हुई। तिलवां गांव से नरयनापुर जाने वाले मार्ग पर तिलवां के समीप मुख्य मार्ग पर पिछले कई माह से घरों और नाबदान का गंदा पानी सौ मीटर तक लगा हुआ है, जो पूरी तरह से कीचड़ से भरा पड़ा है।

स्थानीय गांव के महिला, बच्चों व बुजुर्गों सहित अन्य बाइक, साइकिल सवारों को मजबूरी में कीचड़युक्त पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। कई बार तो लोग इससे होकर गुजरते समय गिर कर चोटिल हो जाते हैं, साथ ही उनका कपड़ा भी खराब हो जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। 

अभी तक किसी का ध्यान उक्त जगह पर नहीं गया। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही इस मार्ग की मरम्मत के साथ इसके किनारे नाली का निर्माण होना चाहिए, जिससे घरों का पानी सड़क पर न आए, नहीं तो फिर वही हाल होगा। इसलिए नाली के साथ सड़क की मरम्मत होनी चाहिए, जिससे कि क्षेत्रिय लोगों को परेशानी न हो।

लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अवर अभियंता शालीग्राम ने बताया कि कार्य बगल के गांव में चल रहा है, तीन दिन बाद तिलवा के पास भी कार्य शुरू होगा।

'