Today Breaking News

बीजेपी नेता से बदसलूकी चौकी इंचार्ज को पड़ी महंगी, SSP ने किया सस्‍पेंड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में भाजपा आर्यनगर मंडल के महामंत्री चतुर्भुज चौहान से दुर्व्यवहार करने पर बुधवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बेनीगंज चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला को निलंबित कर दिया। आरोप है कि एक विवाद की पैरवी पर उनके द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक विवाद में पीड़ित ने भाजपा नेता चतुर्भुज से संपर्क किया था। उसकी पैरवी करने के लिए वह खुद चौकी पहुंच गए। आरोप है कि इसी दौरान चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए नेता को चौकी से खदेड़ दिया। इसकी शिकायत चतुर्भुज ने भाजपा पदाधिकारियों से की थी।

भाजपा के क्षेत्रीय और जिला इकाई के नेताओं ने एसएसपी से मामले को अवगत कराया। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि भाजपा नेता से बदसलूकी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।

'