गाजीपुर एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश भर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसपी रामबदन सिंह ने मंगलवार की बंधवा स्थित सम्राट एकेडमी टीईटी कोचिंग सेंटर पर कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में दी जानकारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि रोड पर चलते वक्त यातायात नियमों का पालन करें और अपने आस-पड़ोस के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाए। उन्होंने 112, 1090, 1098, 181 आदि हेल्प लाइन नम्बरों के लाभ के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। कहा कि जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कॉल कर मदद लिया जा सकता है।
यातायात नियमों को लेकर किया प्रेरित
उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना, सही स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना सहित अन्य जानकारी दी।
जागरूकता अभियान के तहत एसपी ने छात्र-छात्राओं को अपने पास- पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी एसपी ने जानकारी दी।
जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा, महिला थाना प्रभारी रेनू यादव एवं गोराबाजार चौकी प्रभारी सहित एकेडमी के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।