वेंडिंग जोन बनाकर रोजगार लौटाए प्रदेश सरकार: सपा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर से लेकर देहात तक रेहड़ी, पटरी और सड़क किनारे नालों पर दुकान लगाने वालों के रोजगार पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने इन्हें सड़क पर ला दिया। अब रोजगार छिनने से परेशान दुकानदारों को सपा का साथ मिल गया है। सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को पुनर्स्थापित करने की मांग लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। एक हफ्ते के अन्दर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ें गए दुकानदरों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। वहीं रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
सोमवार को सपा कार्यालय पर जुटे नेताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ एडीएम से मुलाकात की। उन्हें बताया कि गरीब दुकानदारों का रोजगार छिनने से सड़क पर आ गए। अबतक उनके लिए कोई निश्चित स्थान नहीं किया गया। शहर के हर इलाके में वेंडिंग जाने बनाकर सरकार उन्हें स्थाई रोजगार के लिए दुकानें मुहैया कराए। वाहनों के चालान और कार्रवाई करने के विकल्प में हर बाजार के पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए जाएं। समाजवादी पार्टी गरीब दुकानदारों के पक्ष में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेगी। इसके बाद प्रदेश सरकार और डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम अरुण कुमार को दिया गया।
सपा कार्यालय पर बैठक में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि हम गरीब दुकानदारों को उनके हाल पर मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। जिला एवं नगर पालिका प्रशासन को गरीब दुकानदारों को उजाड़ने के पहले उनके रोजी रोटी एवं जीवन गुजारे का रास्ता बना लेना चाहिए था। लेकिन जिला एवं नगर पालिका प्रशासन के इस निर्णय से गरीब दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उनके घर दोनों वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है।
इस सरकार ने गरीबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुख मोड़ लिया है। बैठक में नगर पालिका चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा हुई। बैठक में हर वार्ड में बैठक करने का भी फैसला लिया गया तथा वार्ड में कमजोर पड़े संगठन को पुनर्गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, अहमर जमाल साहब, अरुण श्रीवास्तव, आत्मा यादव, आमिर अली, डॉ. समीर सिंह, अतीक अहमद राईनी, चन्द्रिका यादव, अभिनव सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, जमील कुरैशी, रजीउल्ला खां, अरुण कुशवाहा, शेर अली राईनी, मोहन कुमार रावत, रीना यादव, डॉ. अजय कुमार भारती, सिकंदर कन्नौजिया, जुम्मन खां, छन्नू यादव, प्रवीण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।