Today Breaking News

योगी ने सुनी 600 से अधिक फरियाद, जवान बोला- मेरा बेटा मेरी हत्या कर सरकारी नौकरी पाना चाहता है, CM योगी ने कहा- ढूंढ कर लाओ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान अपनी तमाम समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने करीब 600 लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे गए।

फरियादियों की भीड़ देख मुख्यमंत्री योगी ने सुबह 6.30 बजे से करीब 9 बजे तक हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में एक- एक फरियादी से मिलकर उनकी फरियाद सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने आए अन्य लोगों से मंदिर के लाल कक्ष में न मिलकर मुख्यमंत्री ने सभी को जनता दरबार में ही बुलाकर मुलाकात की।

जमीनी विवाद के सबसे अधिक शिकायतें

सुबह 6 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में फरियादियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। मुख्यमंत्री के पास पहुंचने वाली अधिकांश शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी रही। किसी ने सीएम से कहा कि ठाकुर दबंग मेरी जमीन कब्जा करना चाहते हैं तो सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने तैनात जवान ने अपने बेटे पर ही चोरी का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई कि मेरा बेटा मेरी हत्या कर मेरी सरकारी नौकरी पाना चाहता है।

मेरे बेटे से मुझे जान का खतरा

गोरखपुर के हरपुरबुदहट इलाके के रहने वाले सियाराम सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाई कि वे SSB के जवान हैं। लेकिन उनका बेटा संदीप बुरी संगतों की वजह से उनकी पत्नी का जेवर, लाइसेंसी बंदूक और घर का अन्य सामान चोरी कर लिया। उनके बैंक खाते से भी रुपए निकालकर फरार हो गया है। सियाराम ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए आशंका जताई है कि उनका बेटा संदीप उनकी हत्या कर उनकी सरकारी पाना चाहता है। मुख्यमंत्री ने जवान की शिकायत सुनते ही वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि इनके बेटे को ढूंढकर लाएं और तत्काल कार्रवाई करें।

ठाकुर दबंगों ने कब्जा कर ली जमीन

जबकि खजनी इलाके के चौतरवां के रहने वाले रामबलि केवट ने सीएम योगी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि उन्हें नेवासे में मिला हुआ खेत और जमीन गांव के ही कुछ ठाकुर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जब वे अपने खेत जोतने जाते हैं तो दबंग उनसे मारपीट कर भगा दे रहे हैं।

पुलिस ने हटा दी केस से गंभीर धारा

इतना ही नहीं, कैंट इलाके के गिरधरगंज की रहने वाली सुमन ने सीएम से गुहार लगाई कि उनका पति राम आशीष वर्मा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करता है और जान से मारने की भी कोशिश की। जिसके खिलाफ उन्होंने केस दर्ज कराया था। लेकिन थाने के विवेचक ने बिना किसी का बयान लिए और बिना किसी गवाह के उनके पति से मिलकर हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धारओं को विवेचना के दौरान हटा दिया। न ही आरोपी की गिरफ्तारी की और न ही अब तक कोर्ट में चार्जशीट ही दाखिल की है। पुलिस की शह पर मेरा पति मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।

योगी ने लगाई फटकार

हालांकि इन शिकायतों को सुनकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि अगर थानों और अन्य अधिकारियों के यहां समस्याओं को निस्तारण हो रहा होता, तो यहां इतनी भीड़ क्यों आती। योगी ने अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इसके अलावा बहुत से लोगों ने सीएम से इलाज के लिए भी मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग इलाज का इस्टीमेट बनवा कर भेंजे, पैसों के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रूकेगा।

योगी ने की गो सेवा, गुल्लू को भी दुलारा

इससे पहले सीएम ने सुबह पूजन- अर्चन के बाद मंदिर परिसर के भ्रमण और गो सेवा के बाद उन्होंने अपने स्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा। इसके बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया।

'