नाबालिक से दुष्कर्म मामले में गाजीपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला, आरोपी को 20 साल कैद और 1 लाख अर्थदंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम विष्णुचंद्र वैश्य की अदालत ने शुक्रवार को नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनात हुए 1 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
अर्थदंड की धनराशि में से 70 प्रतिशत धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया। अभियोजन के अनुसार थाना नन्दगंज के मूड़रभा गांव की एक महिला ने थाने में इस आशय की तहरीर दिया कि 11 जनवरी 2016 को उसकी नाबालिग लड़की सिरकीथा बाजार से सामान खरीद कर अपने साइकिल से घर वापस आ रही थी कि रास्ते मे सराय तलबी के रामविलाश कुशवाहा के दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए रुकी। इतने में रामविलास मेरी नाबालिग लड़की की साइकिल लेकर घर मे चला गया। मेरी लड़की अंकल अंकल कहकर बुलाने लगी तभी आरोपी मेरी लड़की का हाथ पकड़कर घर में खींच लिया और दरवाजा बंद करके उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
लड़की रोते हुए घर आई और सारी बात बताई। तब मैं और गांव के लोग रामविलास के दुकान पर गए। गांव के लोग पकड़कर उसको पुलिस के हवाले कर दिए। वादनी कि सूचना पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया और नाबालिग पीड़िता का डॉक्टर कराकर न्यायालय में बयान कराया। विवेचना उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। दौरान विचारण अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक प्रभुनारायण सिंह व संयुक्त निदेशक अभियोजन दिलीप श्रीवास्तव ने न्यायालय में गवाहों को पेश किया और कुल 8 गवाहो ने अपना बयान न्यायालय में दर्ज कराया। दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने फैसला सुनाया।