Today Breaking News

एसपी ने सिपाहियों से किए सवाल, खुलवाए हथियार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एसपी रामबदन सिंह ने गुरुवार को करीमुद्दीनपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मालखाना, लावारिस पड़े वाहनों के बारे में पूछताछ की। 

कार्यालय में रखे रजिस्टर की गहनता से जांच कर विभिन्न मुकदमों के बारे में दीवान से जानकारी ली और बरामद माल के बारे में बात की। कार्यालय अभिलेख, माल खाना, सरकारी पत्रावली, लंबित पड़ी विवेचना, वीट रजिस्टर सहित तमाम बिंदुओं पर जांच की। थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए और पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

गुरुवार को करीमुद्दीनपुर पहुंचे एसपी रामबदन सिंह ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर के साथ बैरक का निरीक्षण किया। असलहों के सर्विसिंग करने का निर्देश दिया। जर्जर बाडी प्रोटेक्टर और हेलमेट, टार्च, आंसू गैस के गोली को तुरंत जिला मुख्यालय से बदलने का निर्देश दिया। 

महिला हेल्प डेस्क कक्ष में काउंटर पर बैठी महिला कांस्टेबल से पीड़ितों से मिले प्रार्थना पत्र का रजिस्टर मांगकर जांचा। थाने में जब्त व लावारिस वाहनों के बारे में पूछताछ की। बैठक में एसपी एसओ सहित चौकी इंचार्ज व हलका उप निरीक्षकों के साथ बैठककर क्षेत्र की गतिविधियों व अपराध नियंत्रण की जानकारी ली। पुलिस व पब्लिक के बीच सामंजस्य बैठाने पर चर्चा की। निर्देश दिया कि जो भी पीड़ित व्यक्ति थाने पर आए उसकी हर संभवन कानून सहायता की जाए और अपराधियों पर लगाम लगाएं।

'