हर्ष फायरिंग के दौरान दामाद की मौत, मासूम बेटा भी घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के रतनपुरी के बडसू गांव में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे का रिश्तेदार व उसका तीन वर्ष का बेटा घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खतौली पर पहुंचाया है। जहां से घायल पिता-पुत्र को स्वजन ने मोदीपुरम एवं खतौली एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मोदीपुरम के अस्पताल में युवक की मौत हो गई। इससे विवाह की खुशियां काफूर हो गईं।
यह है मामला
गांव बडसू में राशन डीलर रविंद्र के पुत्र अभिषेक की घुड़चढ़ी हो रही थी। मंगलवार को गांव कसैढ़ी, गंगोह जनपद सहारनपुर में बरात जानी थी। घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के परिवार का एक युवक तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहा था। घुड़चढ़ी में दूल्हे की बहन का पति सोनू निवासी गांव आजमपुर, सहारनपुर अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ शामिल था। इसी दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली सोनू के पेट में जा लगी, जबकि उसकी गोद में तीन वर्षीय उसके पुत्र भोला के माथे और घुटने पर गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया।
चींख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई और गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर रतनपुरी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते सोनू को मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। उसके पुत्र का खतौली के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। बताया गया है कि सोनू अपने परिवार में इकलौता था।
इन्होंने बताया...
इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है। घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं आई है। हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हुई है। वीडियो रिकार्डिंग या अन्य माध्यम से हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।