Today Breaking News

हमीद सेतु से छलांग लगाती महिला को सिपाही ने बचाया - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर निवासी तारामुनी पत्नी जितेंद्र मंगलवार को हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगाने जा रही थी कि कालूपुर पिकेट पर तैनात सिपाही ने उसे बचा लिया। लोगों ने बताया कि एक महिला हमीद सेतु से गंगा में कूदने जा रही है। हरकत में आए आरक्षी अरविद यादव तेज दौड़ लगाते कुछ दूरी पर स्थित हमीद सेतु पहुंचे और महिला को पकड़कर समझा बुझाकर वापस लाए। तबतक उसे खोजते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि महिला का पति जितेंद्र राम बाहर प्राइवेट काम करता है। वर्तमान स्थिति में उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। मंगलवार की सुबह वह दुकान से समान लेने की बात कह घर से निकली। 

काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी देर बाद पुलिस का काल आने पर पूरा घटनाक्रम पता चला। सुहवल प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि नदी में कूदने जा रही महिला को पिकेट पर तैनात सिपाही ने कूदने बचा लिया। पूछताछ के बाद महिला को स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया।

'