गाजीपुर जिले के 194 विद्यालयों में बंटेगा मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अब युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट मिलेगा। इसे वितरित करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण करने के लिए विद्यालयों के डाटा भी तैयार कर लिया गया है। इसका वितरण का मुख्य उद्देश्य छात्रों के पढ़ाई में तक तकनीकी सहयोग लेना है। जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिला पंचायत सभागार में टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण को लेकर जिलाधिकारी एमपी सिंह की उपस्थिती में बैठक हुई। इस दौरान किन - किन महाविद्यालयों में एवं संस्थाओं में कितने- कितने स्मार्टफोन एवं टैबलेट का वितरण किया जाएगा। इसकी जानकारी डीएम एमपी सिंह ने दी। इस दौरान नोडल से स्मार्टफोन एवं टैबलेट रीसिविंग करने का निर्देश भी दिया।
उन्होने कहा कि नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद से स्मार्टफोन व महिला पीजी कालेज गाजीपुर से टैबलेट की विद्यालय के प्रधानाचार्य रिसीव करेंगे। रिसीव करने के दौरान जारी पत्र दिखाना होगा। इसमें 3740 स्मार्ट फोन व 18370 टैबलेट का वितरण किया जायेगा।
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 314 टैबलेट एंव 608 स्मार्ट फोन, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा 565 स्मार्ट फोन, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर में 548 स्मार्टफोन, काशी नाथ महाविद्यालय दौलतपुर मे 166 स्मार्टफोन एंव 96 टैबलेट, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में 42 टैबलेट व 146 स्मार्टफोन, हिन्दू पीजी कालेज जमानियां में 122 टैबलेट व 917 स्मार्टफोन, स्व: चन्द्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में 228 टैबलेट एवं 970 स्मार्ट फोन का वितरण पंजीकृत छात्र-छात्राओं में करायी जाएगी।
शेष जनपद के 187 ऐसे महाविद्यालयो एंव संस्थाओ में केवल टैबलेट का वितरण किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित रहे।