गाजीपुर में कई स्थानों पर दुकानदारों ने खुद हटाया अतिक्रमण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय देने के बाद दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने लगे हैं। नगर पालिका के घोषणा के बाद विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, कचहरी, शास्त्री नगर तक लोगों ने अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया था। दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर टीनशेड लगाकर, चबूतरा बनाकर, तो सामान को पटरी व सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण कर लिए थे। नगर पालिका की कार्रवाई के डर से लोगों ने अपने दुकानों के सामने का अतिक्रमण स्वयं हटा लिया है, लेकिन अभी भी महुआबाग में लोगों ने अपने दुकान के सामने का अतिक्रमण नहीं हटाया है। वह अभी नगरपालिका का इंतजार कर रहे हैं। महुआबाग में अभी भी सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग की जा रही है।
अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
भदौरा में सोमवार की शाम से पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से उदघोषणा कराया कि दुकानदार अतिक्रमण स्वयं हटाने लें। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी। उस दौरान जब्त किया गया सामान वापस नहीं किया जाएगा। सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि जिन इलाकों में मुनादी हो गई है वहां पर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई बुधवार से प्रारंभ कर दी जाएगी। यह न कह सके कि प्रशासन ने कार्रवाई से पहले आगाह नहीं किया।
एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई। इसमें व्यापार मंडल के लोगों से सहयोग का आह्वान किया। दिलदारनगर व अन्य बाजारों में सड़क पर दुकानों का सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कहीं भी सीधे कार्रवाई नहीं की जाएगी, पहले लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जाएगा।