Today Breaking News

छह बहनों के इकलौते भाई की मौत से मातम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दो अलग अलग सड़क हादसों में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

दोस्त की बरात में गया था

गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी रोशन कुमार 22 वर्ष पुत्र गोपाल राम अपने मित्र सुनील कुमार 24 वर्ष पुत्र दयाशंकर राम के साथ बिहार प्रांत में सिकरौल गांव बारात में गया हुआ था। इस बीच किसी कार्य से वह बक्सर जिला अन्तर्गत नुआंव थाना के देवरिया गांव जा रहा था। नुआंव और देवरिया के बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल होकर वह सड़क पर गिर गया, तब तक पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

छह बहनों को इकलौता भाई था मृतक

वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों के द्वारा घायल को वहां के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया तो वही दूसरे युवक सुनील कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची बिहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने छह बहनों में अकेला भाई था। इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

दूसरी घटना में पांच घायल

दूसरी घटना में रेवतीपुर के पकड़ी गांव के पास एक बाइक सवार अपनी बहन और दो भांजो के साथ जा रहा था। इस बीच एक राहगीर से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार शशिकांत राम व अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें आसपास के लोगों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति नाजुक होने के बाद बाइक सवार शशिकांत राम को वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

'