नशे में टुन्न दारूबाज दूल्हे को देखकर दूल्हन ने लौटा दी बरात, अगले दिन दूसरे युवक से की शादी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में गुरुवार की देर रात आई एक बरात में बाराती ही नहीं बल्कि दूल्हा तक शराब के नशे में धुत नजर आया। नाचते गाते किसी तरह बारात दरवाजे पहुंची तो होश गंवा चुका दूल्हा शादी कराने वाले पंडित से भिड़ कर अभद्रता करने लगा। लोगों ने माजरा समझा तो पता चला कि दूल्हा बुरी तरह नशे में धुत है। इसकी जानकारी दूल्हन को हुई तो बरात वापस लौटाने पर अड़ गई।
दूल्हन ने दारूबाज से शादी करने से इंकार कर दिया तो घर में चर्चा शुरू हो गई। वहीं पंडित से दुर्व्यवहार के बाद परिवार के लोगों का भी मन दूल्हे की करतूतों से व्यथित हो गया। इसके बाद भड़के घराती लोगों ने दूल्हे और बारातियों को खूब खरीखोटी सुनाई तो दूल्हन के फैसले के बाद बराती दूल्हे की करतूतों से शर्मिंदा होने के बाद चुपचाप एक एक कर वापस अपने घरों की ओर लौट गए। वहीं दूल्हन के घर में शादी की तैयारियों के बीच आनन फानन दूसरे दिन ही दूसरे दूल्हे संग परिजनों ने बेटी को रवाना किया तो खुशी - खुशी दूल्हन अपने नए ससुराल रवाना हो गई।
चोलापुर थाना के दानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की रात्रि को नशे में धूत दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। पूरी रात्रि के बाद शुक्रवार की सुबह तक दोनों पक्षों में चली पंचायत और मान मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी। अंततः दुल्हन के फैसले को परिजन समेत सभी रिश्तेदारों को मानना पड़ा। बात न बनने पर बारात को शर्मिंदा होकर वापस जाना पड़ा। फिर दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे स्थान से बारात आई और दुल्हन हंसी खुशी ससुराल विदा हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मीरजापुर जिले के चोपन से वाराणसी के चोलापुर के दानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक ग्राम में बारात आई थी, बारातियों को जलपान कराने के बाद द्वारपूजा लगाने रथ पर सवार दूल्हा के साथ बाराती नाचते हुए वधू के दरवाजे पर पहुंच चुके थे। परंतु शराब के नशे में धुत दूल्हे ने रथ से उतरते ही द्वार पूजा पर बैठे पंडित के साथ दुर्व्यवहार कर दिया, ऐसी स्थिति देख ग्रामीण व परिजन भड़क उठे।
मामला वधू तक पहुंची नशे में लड़खड़ाते दूल्हे को देख दूल्हन शादी करने से इंकार कर दी, पूरी रात्रि दोनों पक्षों में पंचायत व मान मनौव्वल चलती रही परंतु बात नहीं बनी। अंततः मीरजापुर के चोपन से आई बारातियों को दूल्हे के साथ वापस चोपन जाना पड़ा। शुक्रवार की दोपहर को वाराणसी के सिंधोरा से पुनः डीजे बाजे- गाजे के साथ बारात गांव में पहुंची रस्म रिवाज के साथ उसी दूल्हन से शादी संपन्न हुआ, दूल्हन राजी खुशी से सिंधोरा स्थित अपने ससुराल चली गई।