ओमप्रकाश राजभर और उनके परिवार की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाय, सुभासपा कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जिले में बुधवार को सुभासपा नेताओं के द्वारा जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया गया। मांग की गई कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय। सुभासपा नेता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि 10 मई को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर विधायक जहूराबाद अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता से मिलने के लिए जनता के दुख में द्वार करने के लिए निकले थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता के साथ ही विवाद भी हुआ जिस पर प्रशासन ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया।
पहदरिया गोसलपुर गांव थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर में एक मृतक परिवार के घर बैठे थे। तभी उसी विधानसभा क्षेत्र से कुछ अराजकतत्व ओमप्रकाश राजभर के साथ अभद्रता करने लगे। असम्मानित शब्द का प्रयोग करने लगे और विधानसभा में नहीं घुसने देने की धमकी देने लगे। इसकी वजह से वहां पर पार्टी की ओर से धरना दिया गया तो ही जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई।
वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दूसरी बार जीत कर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं। यह सोची समझी साजिश के तहत उनके ऊपर कातिलाना हमला कराने की योजना बना कर हमलावर हमला का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी वाराणसी से महामहिम राज्यपाल से राज्य सरकार से सुभासपा वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने मांग किया है कि हमारे नेता और उनके परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा बढ़ाये।
आने वाले समय में कोई घटना घटी है तो इसकी जिम्मेदारी भी उत्तर प्रदेश की सरकार होगी। ज्ञापन शशि प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन को दिया गया। इसमें रमेश राजभर, गणेश चौहान, जागेश्वर राजभर, राजेश यादव, रानी चौबे, छपन्न राजभर, संतोष प्रजापति राजेंद्र पटेल, रवि पटेल, सुनील पटेल,, महेंद्र राजभर, गुलाब पटेल, आदि लोग रहे।