Today Breaking News

गाड़ी से दबकर बच्चे की मौत में चालक फरार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के मलौरा गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर जान गंवाने वाले 12 वर्षीय बालक के शव के पोस्टमार्टम कर बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। मंगलवार की शाम सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, हादसे के बाद चारपहिया वाहन को कब्जे में लेने वाली स्थानीय पुलिस उसके चालक बलदेव राजभर की गिरफ्तारी में जुटी है।

ग्राम मलौरा निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र प्रियांशु (12) घर के पास अपने साथियों के साथ सोमवार की शाम खेल रहा था। प्यास लगने पर वह सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर पानी पीने गया था, इसी दरम्यान खिदिरगंज बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। चार थाने की पुलिस और उच्चाधिकारियों के समझाने और मृतक बच्चे की मां की तहरीर पर मलौरा निवासी चालक बलदेव राजभर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जाम खत्म हुआ था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार की शाम परिजन शव को लेकर सैदपुर पहुंचे, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृत बालक का पिता मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है। उधर, एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि गाड़ी चालक की तलाश करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

'