एसडीम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद नगर के सड़कों के किनारे पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए गुरुवार को नगर व्यापार मंडल एवं स्थानीय प्रशासन की बैठक नगरपालिका सभागार में हुई। इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। वहीं, उन्होंने तीन दिन का समय भी दिया।
एसडीएम आशुतोष कुमार ने कहा कि तीन दिन के भीतर सड़क की पटरियों से समान हटा लें। इसके बाद विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूसुफपुर बाजार एवं सदर रोड के फुटपाथ पर एक भी गुमटी नहीं रहनी चाहिए। इससे राहगीरों सहित साफ सफाई होने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दुकानदारों को अपने सामान दुकार के भीतर रखकर दुकानदारी करने की नसीहत दी। यदि कोई दुकानदार नाली के ऊपर या नाली के आगे अपने समान करकट तीन सेट आदि लगाया हुआ पाया जाएगा। तो उसके सामान एवं करकट सेड को जप्त कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपनी जीविका के लिए कोई जगह चिन्हित करने एवं जीविको पार्जन की समस्या को हल करने की मांग की।
जिस पर उपजिलाधिकारी इसके लिए जल्द हीं स्थान चिंहित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के चेयरमैन शमीम अहमद, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपू वर्मा, अमीर हमजा, तन्हाई खां सहित अन्य मौजूद रहे।