Today Breaking News

सपना चौधरी के खिलाफ परिवाद में नहीं हो सकी बहस, अब 14 जून को होगी सुनवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ चल रहे परिवाद में मंगलवार को बहस नहीं हो सकी। अदालत ने परिवाद में बहस के लिए 14 जून की तिथि निर्धारित की है। 

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ मुरादाबाद निवासी रामेश्वर दयाल तुरैहा द्वारा परिवाद दाखिल किया था। इसमें बताया था कि डांसर सपना चौधरी 11 जून 2019 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आई थीं। जहां रात्रि 10 बजे के बाद भी डीजे बजाया गया था। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान भीड़ भी बेकाबू हो गई थी।

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। यह मामला अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट पांच दानवीर सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुआ था। इसमें वादी एवं गवाह के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वादी रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि मंगलवार को बहस होनी थी किंतु वादी पक्ष के अधिवक्ता की ओर से बहस न किए जाने के लिए स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस कारण अदालत ने 14 जून की तिथि बहस एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए नियत की है।

'