Today Breaking News

पंखा चालू करते समय करेंट लगने से महिला की गई जान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर थाना (Saidpur Thana) क्षेत्र के भटौला गांव निवासिनी मालती देवी (48) पत्नी प्यारेलाल यादव की रविवार की दोपहर पंखा चालू करते समय करेंट लगने से मौत हो गई। 

घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घरवालों के काम पर जाने के बाद मालती देवी सोने के लिए टेबल फैन चालू कर रही थीं, उसी समय करेंट लगने से अचेत हो गई। 

घरवाले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मालती देवी के पति प्यारेलाल यादव निजी लाइनमैन का काम करते हैं। मालती देवी अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गई हैं। उनके मौत का पता चलते ही स्वजन के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने मामले से अनिभज्ञता जताई।

'