Today Breaking News

विधायक ने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं को विधानसभा में उठाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सैदपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर (Saidpur News) से युवा विधायक अंकित भारती ने सैदपुर की समस्‍याओं को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया। अंकित भारती ने विधानसभा अध्‍यक्ष को बताया कि सैदपुर सरकारी अस्‍पताल के चिकित्‍सकों व कर्मचारियों को रहने के लिए बने सरकारी आवास काफी जर्जर हो गये हैं। 

अस्‍पताल परिसर में पेयजल की टंकी 2018 में ही तोड़ दी गयी थी, लेकिन अभी तक नये पानी टंकी का निर्माण नही हुआ है। इसी तरह सैदपुर विधानसभा में बिजली बहुत ही कम आती है। 

सरकार द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कभी नही आती। उन्‍होने बताया कि सैदपुर की सड़के काफी जर्जर हो गयी हैं सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हो गये हैं जिसके चलते आये दिन दुर्घटना होती रहती है और लोगों की जान जाती है। जिसमे सैदपुर-शादियाबाद, सैदपुर-चोचकपुर मार्ग काफी क्षतिग्रस्‍त हो गया है। 

विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा बनाये गये शौचालय केवल शोपीस बन कर रह गये हैं। घटिया निर्माण के चलते कोई भी इस्‍तेमाल नही करता है। उन्‍होने कहा कि सैदपुर क्षेत्र के तमाम सरकारी कार्यालयों में आरक्षित पद खाली हैं इसे अभियान चलाकर भरा जाये।


'