लीक हुआ अनुपमा का ब्राइडल लुक, फैन्स बोले 'देखो चांद आया...'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुज अपनुमा की शादी के ट्रैक के साथ साथ टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों भयंकर ड्रामा चल रहा है। अनुज अनुपमा की सगाई के दौरान बा और वनराज शाह ने खूब ड्रामा किया और आने वाले दिनों में भी दोनो उसका जीना दुश्वार करने वाले है।
दर्शक भी जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या बा अनुपमा की शादी तोड़ पाने में कामयाब होगी या नहीं? खैर इस बीच सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका ब्राइडल अवतार नजर आ रहा है। अपनी अनुपमा को इस अवतार में देखकर फैन्स की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है।
सेट से लीक हुआ अनुपमा का वीडियो?
सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह वीडियो अनुपमा और अनुज की शादी का है। वीडियो में रूपाली गांगुली महरून रंग के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। फिलहाल तो यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो अनुपमा के सेट से ही सामने आया है या फिर किसी फोटोशूट के दौरान यह वीडियो बनाया गया है। सामने आए इस वीडियो को देखकर यूजर्स खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'वनराज शाह ने ऐसे पार्टनर को ठुकराकर सबसे बड़ी गलती की है।' एक फीमेल फैन ने कॉमेंट किया है, 'अनुज और अनुपमा की शादी देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।'
यूं आएगा नया ट्विस्ट
बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था कि वनराज शाह के पिता की हालत कुछ ठीक नहीं है। डॉक्टर उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह देते हैं। ऐसे में वह फैसला लेते हैं कि यह सब कुछ वह अनुपमा की शादी के बाद ही करेंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि अनुपमा की शादी के आसपास ही बाबूजी को हार्ट अटैक आएगा। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों अनुज और अनुपमा की शादी के दौरान शाह परिवार में कोई बड़ा हादसा हो।