तो क्या वाकई में बंद हो जाएगा अनुपमा सीरियल? सामने आया मेकर्स का रिएक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा बीते दिनों ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। इसके पीछे की वजह यह थी कि शो को देखने वाले लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे थे। दरअसल राजन शाही के इस सीरियल में कुछ दिन पहले ही अनुज कपाड़िया और अनुपमा की मेहंदी सेरेमनी का ट्रैक चला था।
जिस तरह से मेकर्स ने अनुपमा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में ट्विस्ट लाने का फैसला लिया, वह लोगों को नागवार गुजरा है। यही वजह है कि लोगों ने #StopRuiningAnupama ट्रेंड के तहत अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब सीरियल के मेकर्स ने इस ट्रेंड पर अपना रिएक्शन दे दिया है।
काफी खुश हैं अनुपमा के मेकर्स
बॉलीवुड लाइफ की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अनुपमा के मेकर्स #StopRuiningAnupama ट्रेंड से परेशान नहीं हुए हैं बल्कि उल्टा वह काफी खुश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा के मेकर्स इस वजह से खुश हैं कि क्योंकि उनका मोटिव था कि वह लेटेस्ट ट्रैक के जरिए दिखा सकें कि मीडिल क्लास में होने वाली शादियां पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होती हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा है, 'हां हमने ट्रेंड को देखा और इसमें कोई भी परेशान होने वाली बात नहीं है। हम मीडिल क्लास में होने वाली शादी ही दिखाना चाहते थे। ना तो अनुपमा बहुत अमीर है और ना ही अनुज कपाड़िया। हम इस चीज को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ रहे हैं। जब मेकर्स को ट्रेंड का पता चला तो वह खुश हुए थे। प्लान काम कर गया। हर शादी में ग्रैंड मेहंदी सेलिब्रेशन नहीं होता है। हम यही सब दिखाना चाहते थे।'
खूब आ रही है टीआरपी
अनुपमा की टीआरपी तो लंबे समय से आसमान ही छू रही है। टीआरपी लिस्ट में हर बार रूपाली गांगुली का यह शो बाजी मार ले जाता है। लोग शुरुआत से ही अनुपमा पर प्यार लुटाते आए हैं। यही वजह है कि यह शो हर बार गुम है किसी के प्यार में, इमली और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पीछे छोड़ देता है। अनुपमा को फॉलो करने वाले दर्शक उसकी जिंदगी में हर चीज परफेक्ट ही देखना चाहते हैं। इसी वजह से लोगों को अनुपमा का करेंट ट्रैक पसंद नहीं आया था। फिलहाल तो देखना होगा कि मेकर्स अब कहानी को क्या मोड़ देंगे?