Varanasi Ropeway: बनारस में रोपवे निर्माण को लेकर सब कुछ फाइनल, जानें कब तक शुरू होगा वाराणसी में रोपवे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Varanasi Ropeway: वाराणसी में कब तक शुरू होगा रोपवे? प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी परियोजना रोपवे निर्माण का रास्ता पूरी तरफ साफ हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ सही ढंग से चला तो वर्ष 2024 तक यह दौडऩे लगेगा।
टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 29 जून तक आवेदन किया जा सकेगा। निविदा तीस जून को खुलना तय है। नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जोकि की फीजिबिलिटी रिपोर्ट व सीएम योगी से हरीझंडी मिलने के बाद विकास प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिया है। निविदा 30 जून को खुलेगी।
टेंडर के बाद निर्धारित कंपनी आय के तमाम स्रोत की राह भी निकालेगी। कंपनी स्टेशन का नाम तय करने के लिए भी निविदा निकाल सकेगी। कंपनी, बैंक या कोई नामी गिरामी लोग स्टेशन के साथ अपना नाम जोडऩे के लिए आगे आ सकेंगे। मूल नाम यानी रथयात्रा के आगे उसका नाम जुड़ जाएगा। इसके लिए तैयारी का क्रम शुरू गया है।
वाराणसी कैंट स्टेशन से गिरिजाघाटर गोदौलिया तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बीच पांच स्टेशन प्रस्तावित है। इसमें मुख्य रूप से कैंट रेलवे स्टेशन, सिगरा, रथयात्रा, लक्सा, गोदौलिया स्टेशन होगा। अंतिम स्टेशन गोदौलिया चौराहे पर चार निकासी द्वार होंगे ताकि लोगों को यहां से निकलने के दौरान भीड़ का सामना न करना पड़े। इससे वाराणसी आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ होगा और नया अनुभव भी मिलेगा।
एक नजर में परियोजना
लागत -461.19 करोड़
स्टेशन की संख्या-पांच
टर्मिनल की संख्या- दो
मंडोला की क्षमता- 10
रफ्तार- 20 किमी प्रति घंटा
संचालन - 16 घंटे
टावर की संख्या- 30
मंडोला की संख्या- 228
-55 मीटर की ऊंचाई पर दौड़ेगा मंडोला
-90 से 120 सेकेंड के अंतराल पर ट्राली कार की उपलब्धता
-एक तरफ से एक समय में 4500 यात्रियों की सुविधा
-जमीन से 11 मीटर ऊंचाई पर स्टेशन
रोपवे निर्माण को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है
रोपवे निर्माण को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है। टेंडर ओपेन होते ही इस पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा।- दीपक अग्रवाल, कमिश्नर