Today Breaking News

क्या मरदह में रोडवेज की बसों का स्टॉपेज नहीं है? यात्री त्रस्त - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निर्माणाधीन वाराणसी से गोरखपुर मार्ग पर मरदह में अंडरपास और सर्विस रोड बनने के बावजूद परिवहन निगम की बसें ऊपर से होकर संचालित हो रही है, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। मरदह से आवागमन करने वाले दर्जनों गांवों के यात्री निजी वाहनों से यात्रा करने को मजबूर हैं। 


निजी वाहन चालक मरदह से मऊ और गाजीपुर जाने -आने का किराया भी मनमाने ढंग से बढ़ा दिए हैं, जिससे यात्रियों का आर्थिक शोषण हो रहा है। सवर्ण मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने इस बाबत परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पाण्डेय से कई बार शिकायत दर्ज कराई। 

उन्होंने सुधार का आश्वाशन दिया गया लेकिन समस्या की जस की तस है। ग्रामीणों ने रोडवेज बसों का मरदह में स्टॉपेज की मांग की है। ऐसा न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

जखनियां से जिला मुख्यालय के लिए बस सेवा शुरू हो

वही जखनियां तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनरायन सिंह ने जिला मुख्यालय तक रोडवेज बसों की सेवा शुरू करने की मांग की है। खराब सड़कों की वजह से बसें होने के कारण उन्होंने सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण, नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग डीम से की है। जिलाधिकारी को पत्र देकर गाजीपुर से जखनियां तक आवागमन के लिए रोडवेज बसों न होने से जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सड़क पर काम जल्द शुरू होगा। रोडवेज की बस के लिए एआरएम से वार्ता कर ली ई है।

'