Today Breaking News

पकड़ी रेवतीपुर मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकनिर्माण विभाग की सुस्ती क्षेत्रीय आमजन पर भारी पड़ रही है। ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे से होकर पकड़ी रेवतीपुर तक जाने वाला करीब तीन किमी लंबा बाईपास मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। इसका निर्माण दस वर्ष पहले लाखों की लागत से हुआ था।

मार्ग के बीच में जगह-जगह गड्ढे व सड़क की गिट्टियां बिखर चुकी हैं ,जिसके कारण आवागमन कांटों भरा साबित हो रहा है । इसको लेकर लोगों ने कई बार शिकायत की, मगर मरम्मत के आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गाँव के सैकड़ों राहगीर सहित छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है ,मगर लोनिवि की उदासीनता से आए दिन लोग मार्ग के जर्जर होने से गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यह इस मार्ग ने लोगों का दिन रात का सुकून छीन रखा है ,राहगीरों को हमेशा यह आशंका सताती है कि लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे या नहीं ।

इसको लेकर विभाग के प्रति नाराजगी है, बताया कि आवागमन करने वालों के लिए यह किसी दुर्गम पहाड पर जान जोखिम में डालने जैसा है, बरसात के मौसम में तो इस मार्ग की दुर्दशा इतनी ज्यादा है कि राहगीरों को छोडिए खुद ब खुद यह मार्ग अपने बदहाली पर आंसू बहाता है।

कहा कि रहा सवाल आलाधिकारियों के जानकारी का तो बरसात का मौसम छोड इस मार्ग से विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी हिचकोले खाकर आ आवागमन समय-समय पर करते है लेकिन आज तक किसी के द्वारा इस मार्ग की सुध नहीं ली।

ग्रामीणों ने कहा कि लोगों के प्रति जवाबदेह अधिकारी / जनप्रतिनिधि ही अगर उपेक्षा करेंगे तो कैसे जन समस्याओं का समाधान होगा। सरकार ने तो घोषणा कर रखी है कि सभी प्रमुख मार्गों को गड्ढा मुक्त व नवीनीकरण किया जाए लेकिन इस पर पूरी तरह अमल नहीं हो पा रहा है।

प्रांतीय खंड के एक्सईएन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि जल्द ही इस मार्ग को दुरुस्त कर आवागमन लायक बना दिया जायेगा।

'